Ghazal 12 - जो डूबा है अंधेरा, रोशनी लाचार है
2️⃣

Ghazal 12 - जो डूबा है अंधेरा, रोशनी लाचार है


जो डूबा है अंधेरा, रोशनी लाचार है सच है कि पता नहीं, यहाँ झूठ का प्रचार है ॥
यहां राजा हैं कुर्सी पर, जिहुज़ुरी शिष्टाचार है ढोंग है प्रणाली का, निंदनीय ये विकार है ॥
राजसत्ता की चर्बी, इक्तेदार के फ़िदाकार है नीयत पे है सवाल, अरे ! ये तो बदकार है ॥
अपराध सिर्फ गरीब का, ये औकात का निखार है अंधा कानून है देखता, यहाँ न्याय एक उपकार है ॥
जो प्रणाली बन गई, चलना उसपे बेकार है हैं दीमक हर नोक पे, बेशर्म इनकी डकार है ॥
ये देश है संविधान का, और किसका अधिकार है उबलता आक्रोश दिलों में, ये आत्म साक्षात्कार है॥
चप्पलें घिस गईं, विनती निराधार है युद्ध हो शांति का, बाक़ी सब इनकार है॥
यलगार हो प्रजा में, यही तंत्र आधार है मिट गए हैं मूक जन, अब किसका इंतज़ार है ॥
जो ना खड़े हुए आज, नहीं फिर नय्या पार है इनक़िलाब की सदा हो बलंद, यही अब उपचार है ॥
कोई नहीं बचाने आएगा, ख़ुददस्ती पे इक़रार है है कृष्ण तेरा सार्थी, तू स्वयं अर्जुन सा इख़्तियार है ॥
ज़ालिम को बताओ, आगे अंधकार है डूबना ही है उसे, नहीं कोई मल्हार है ॥
भारतीय सपूत हैं हम, हम ही में निहित प्रहार है हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, ये भारत का आकार है ॥
हम ही भविष्य हैं भारत के, हम ही से भारत साकार है हम ही से राष्ट्र निर्माण हो, हिन्द एकता आधार है ॥
खिलाफ नाना कुरीत के, तैयार खड़ी कटार है जो भारत बनाम भारतीय हो, भारतीय खड़ा तैयार है ॥

"Patriotism is supporting your country all the time, and your government when it deserves it." - Mark Twain
"The duty of a true patriot is to protect his country from its government." - Thomas Paine
"Patriotism does not oblige us to acquiesce in the destruction of liberty. Patriotism obliges us to question the actions of our government." - Arundhati Roy
"Patriotism means to stand by the country. It does not mean to stand by the president or any other public official." - Theodore Roosevelt
"I criticize America because I love her. I want her to stand as a moral example to the world." - Martin Luther King Jr.
"The highest patriotism is not a blind acceptance of official policy, but a love of one's country deep enough to call her to a higher plain." - George McGovern